UP Police: UP Police में 4543 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई आवेदन का आज आखिरी दिन

UPPolice

UP Police भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 4543 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज यानी 11 सितंबर 2025 को आवेदन का आखिरी दिन है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upprpb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

UP Police

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
UP Police सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (महिला/पुरुष)4242
प्लाटून कमांडर PAC135
प्लाटून कमांडर स्पेशल फोर्स60
सब इंस्पेक्टर महिला बटालियन106
कुल4543

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री।

शारीरिक योग्यता :

  • पुरुष उम्मीदवारों की हाइट : 168 सेमी और सीना 79 सेमी बिना फुलाए, फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों की हाइट : 152 सेमी होनी चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 28 वर्ष
  • आयु सीमा में सभी वर्गों को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग : 500 रुपए
  • एससी/एसटी : 400 रुपए

सैलरी :

पे बैंड 9300-34800 व ग्रेड पे-4200 के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

एग्जाम पैटर्न :

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
जनरल हिंदी40100
लॉ/कॉन्स्टिट्यूशन/जनरल नॉलेज40100
न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट40100
मेंटल एप्टिट्यूड/इंटेलिजेंस/रीजनिंग टेस्ट40100
UPPolice

ऐसे करें आवेदन :

  • उम्मीदवारों को OTR करना जरूरी होगा।
  • OTR करने के लिए भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in/ के Home/Notice पर जाकर आवेदन के लिए Link पर क्लिक करें।
  • अब अपनी ईमेल आईडी, यूनीक मोबाइल नंबर, की डिटेल भरें।
  • डिजीलॉकर के जरिए वेरिफिकेशन करें। रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड जनरेट करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप करके भर दें।
  • फोटोग्राफ रियल टाइम यानी लाइव फोटोग्राफ ली जाएगी।
  • हस्ताक्षर 50mmX20mm आकार के बॉक्स के अदंर करने होंगे।
  • पदों का प्रेफरेंस चुनें। ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ।IOfficial website।I

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn